,

भाजपा क़ो मजबूती देने में वैश्य समाज की मत्वपूर्ण भूमिका : गणेश जोशी।*

*व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की करेंगे पैरवी।*

देहरादून 27 मार्च, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा सम्मलेन, सम्मान समारोह तथा होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
महासभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले गणमान्य जनों क़ो पुरसस्कृत किया.
अपने सम्बोधन में उन्होंने 127 बार रक्तदान करने वाले अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की सामाजिक सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्य समाज, भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत स्तम्भ है। कार्यक्रम में काबिना मंत्री द्वारा पुराने प्रसंग और यादों क़ो ताज़ा किया।

 

उन्होंने सुझाव भी दिया कि नगर के अलग – अलग अग़वाल सभा सांगठनों क़ो समाज के दूरगामी हितों के दृष्टिगत आपसी बिखराव क़ो भुला कर एक बैनर के तले एकजुट होना चाहिए। सम्मलेन पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई “व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन” की मांग क़ो सरकार एवं मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष्य पुरजोर तरीके से उठाने का भरोसा भी मंत्री द्वारा सभा क़ो दिलाया।
इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर, रोशन लाल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अंकुर जैन, पी के गोयल, रीता गोयल, ऋतु गोयल, प्रवीन वंसल, गंगा विशन, लक्ष्मी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here