बताया जा रहा है कि हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में जब स्कूटी सवार ने सांप की आहट को महसूस किया तो उसके होश उड़ गए। सांप देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर पहुँची रेसक्यू टीम ने कोबरा को रेस्क्यू किया।
हरिद्वार के रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि साँप को रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने वाहनों को खुले में खड़ा के बाद उसको चलाने से पहले ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इन दिनों गर्मी होने के कारण साप जमीन से बाहर की ओर आ जाते हैं ऐसे में खतरा और अधिक बढ़ जाता है, इसलिए जितना हो सके सावधानी बरतनी चाहिए।