उत्तराखंड में काेरोना से मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कोरोना के 772 नए मरीज मिले और आठ संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 85848 हो गई है। जबकि तीसरी लहर में मरने वालों का आंकड़ा 210 पहुंच गया है।
मंगलवार को अल्मोड़ा में 90, बागेश्वर में तीन, चमोली में 29, चम्पावत में 18, देहरादून में 285, हरिद्वार में 111, नैनीताल में 62, पौड़ी में 42, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 16, यूएस नगर में 51 और उत्तरकाशी जिले में 28 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।