उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 510 नये केस सामने आए। इसके साथ ही आठ मरीजों की मौत भी हुई। 1348 मरीज ठीक हुए। राज्य में अभी भी 6697 एक्टिव केस मौजूद हैं। संक्रमण दर 2.68 प्रतिशत और रिकवरी दर 88.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

शुक्रवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 148 केस देहरादून में सामने आए। 85 केस अल्मोड़ा, 10 बागेश्वर, 49 चमोली, छह चंपावत, 45 हरिद्वार, 25 नैनीताल, 44 पौड़ी, 31 पिथौरागढ़, 17 रुद्रप्रयाग, 21 टिहरी, 17 यूएसनगर और 12 केस उत्तरकाशी में सामने आए। 18552 केस निगेटिव पाए गए। 19604 सैंपल जांच को भेजे गए।