
देहरादून: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक पर्यटन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है ऐसे में केदारनाथ धाम के दर्शनार्थ यात्रियों द्वारा हेली सेवा के टिकटों की अग्रिम बुकिंग जीएमवीएन द्वारा प्रारंभ कर दी गई थी लेकिन एकाएक कोरोना महामारी का प्रभाव बढ़ने से प्रदेश में चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में जीएमवीएन के एमडी आशीष चौहान ने फैसला लेते हुए साफ कहा कि जितने भी यात्रियों ने हेली सेवा के लिए अग्रिम बुकिंग कराई थी उनकी बुकिंग कर लिया हुआ पैसा उन्हें वापस किया जाएगा इसके लिए बकायदा यस बैंक के शाखा प्रबंधक को निर्देश भी दिए जा चुके हैं