उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज 10 व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है जबकि आज 2490 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए इस तरह अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 30985 हो गई है
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज
अल्मोड़ा में 127
बागेश्वर में 93
चमोली में 118
चंपावत में 20
देहरादून में 1005
हरिद्वार में 241
नैनीताल में 222
पौड़ी गढ़वाल में 125
पिथौरागढ़ में 134
रुद्रप्रयाग में 186
टिहरी गढ़वाल में 79
उधम सिंह नगर में 108
उत्तरकाशी में 32
इस तरह कुल मिलाकर आज 2490 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाए गए इस तरह अब राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।