मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को नई टिहरी जायेंगे। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री प्रातः 11ः40 बजे प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण, मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत “जन संवाद“, विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान करेंगे।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री नगर पालिका ऑडिटोरियम, बौराड़ी नई टिहरी में दोपहर 14ः15 बजे विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूहों व महिला संगठनों, विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों, पूर्व सैनिक संगठन एवं शहीदों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे तथा दोपहर 15ः45 बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भेंट-वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़े :  दबंग पांडेय जी बधाई हो उत्तराखंड सरकार ने वापस लिए आप पर दर्ज चार मुकदमे।

मुख्यमंत्री शनिवार सांय को ग्राम तिवाड़गाँव, वि०ख० थौलधार, नई टिहरी में सांय 06 बजे पर्यटन चौपाल (पर्यटन विषय पर चर्चा) तथा सांय 08 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम ( International year of Millets) में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी ग्राम तिवाड़गाँव वि०ख०यौलधार में करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here