धामी सरकार के 2 साल के दो बड़े काम देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बनाया, जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिये लाये सख्त धर्मांतरण कानून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दोनों कार्यकाल को मिलाकर उनके 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया हैं..
इन 2 सालों में अगर मुख्यमंत्री धामी के 2 साल के दो बड़े काम का जिक्र करे तो
1-देश के सबसे कठोर नकल विरोधी कानून का मसौदा तैयार करना।
2-जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिये सख्त धर्मांतरण कानून का मसौदा तैयार किया गया है
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के
24 महीने के 12 बड़े कामो ने ./ उनके द्वारा लिए गए फैसलो ने
उन्हें राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों से अलग पहचान दी …और धामी की धूम उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्य में भी देखने को मिली जिनमे
1-समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट तैयार।
2-‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत राज्य में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान
3- राज्य में निःशुल्क जांच योजना प्रारम्भ, इसके तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचो की निशुल्क सुविधा
4- आज 46 लाख 70 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। महिला स्वास्थ्यकर्ताओं और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति
5- उधमसिंहनगर जिले में एम्स ऋषिकेश का सैटेलाईट सेंटर मतलब एक बड़ी आबादी को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा
6- धामी सरकार दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों के विकास को समर्पित है
वोकल फॉर लोकल पर आधारित ‘एक जनपद दो उत्पाद’ योजना से स्थानीय उत्पादों को पहचान
7- प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरी में उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए तीस प्रतिशत महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण देने फैसला किया
8- राज्य अंदोलनकारियों को भी दस प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दी ।
9-स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लाई गई नई शिक्षा नीति को सबसे पहले लागू किया
10-नई खेल नीति के तहत मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में उभरते खिलाडिय़ों को 1500 रूपये प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति के साथ ही अन्य सुविधाएं
11-अपणि सरकार पोर्टल, ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाईन आदि सुधारों के द्वारा कार्यसंस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआ है।
12- धामी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 लांच किया है। इस एप पर प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है .. और स्वयं मुख्यमंत्री धामी शिकायतकर्ता से बात करते रहते हैं ..
नए उत्तराखंड के निर्माण के लिए समर्पित रहे धामी सरकार के 24 महीने का काम काज… पहाड़ से मैदान तक सब ने कहा धन्यवाद धामी सरकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के 24 महीने बेमिसाल रहे हैं.. और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने और धामी सरकार ने अपने इन महत्वपूर्ण 24 कामों से अलग पहचान बनाई है
1- धामी सरकार पर्यटन के साथ संस्कृति का संरक्षण कर रहे हैं, केदारखंड के साथ-साथ मानसखंड कॉरिडोर के तहत कुमांऊ क्षेत्र के मंदिरों का भी विकास कार्य जारी है
2- ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिये होम स्टे योजना पर पूरा फोकस करते हुए धामी सरकार ने होम स्टे योजना को बढ़ावा दे रहे हैं, मुख्यमंत्री स्वयं जिलों के भ्रमण के दौरान होम स्टे में रात्रिविश्राम कर रहे हैं।
धामी सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के होम स्टे को पर्यटकों की पहली पसंद बना सकें।
3- धामी सरकार नये पर्यटन स्थल विकसित कर रही हैं ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग का हब बन चुका है। नए रिवर राफ्टिंग स्थानों के चयन हेतु सर्वे भी किया गया है।
4- चम्पावत के टनकपुर में महाकाली नदी में रिवर राफ्टिंग शुरू की जाचुकी
जहा अब रिवर राफ्टिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी कराई जाएगी
5-पौड़ी, नैनीताल सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों मे पैरा सैलिंग, पैरा मोटर आदि साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है
टनकपुर में भी पैरा मोटर ग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक खेलों की शुरुआत की गई है।
6- प्रदेश में रोपवे कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविदं घाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का शिलान्यास किया गया। इनके बनने से श्रद्धालुओं का घंटों का सफर मिनटों में संभव होगा।
7-सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे शुरू किया जा चुका है।
8-पर्वतमाला परियोजना के तहत रानीबाग से नैनीताल, पचं कोटि से नई टिहरी, खलियाटॉप से मुन्स्यारी, नीलकंठ, औली से गौरसों रोपवे परियोजनाओं की प्रक्रिया भी गतिमान है।
9- धामी सरकार किसानों को तीन लाख रूपए और महिला स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रूपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रही है
10-जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगभग साढ़े चार हजार जैविक क्लस्टरों में काम शुरू किया गया है।
11-फार्म मशीनरी बैंक’ योजना के अंतर्गत 80 फीसदी तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।
12-किसानों से 3578 (तीन हजार पाचं सौ अठहतर) रूपये प्रति क्विंटल मंडुवा खरीदा जा रहा है और राशन कार्ड धारक को 1 किलो पोष्टिक मंडुवा उपलब्ध कराया जा रहा है।
13- धामी सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपये किया। जबकि पहले उन्हें 300 रुपए प्रतिदिन मिलता था।
14-दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अतंर्गत बिजली से वंंचित सभी गांवों का शतप्रतिशत विद्यतिकरण किया जा चुका है।
15-जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना को केंद्र से निवेश स्वीकृति मिल चुकी है। 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना का निर्माण पूरा किया जा चुका है।
16-देहरादून में भव्य सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है। सैन्य धाम में शहीदों के गांव की मिट्टी के साथ ही पवित्र नदियों का जल प्रयोग किया जाएगा।
17- धामी सरकार , शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित कर रही हैं विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकों को अनुमन्य राशि में कई गुना बढ़ोतरी की गई है।
18-मुख्यमंत्री रिफिल योजना के तहत राज्य के करीब पौने दो लाख गरीब परिवारों को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त रिफिल दिये जा रहे है, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बढे़ हुए गैस के दामों से गरीब परिवारों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
19-इस बार बजट सत्र में धामी सरकार ने मिशन एप्पल योजना के अन्तर्गत रू0 35 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
20-राजकीय नियुक्तियों हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। जिस हेतु राज्य लोक सेवा आयोग के अन्तर्गत रू0 133.53 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
21- धामी सरकार ने वर्क फोर्स डेवलेपमेंट के लिए 100 कराडे़ रूपये व्यय करने का निर्णय लिया है।
22- धामी सरकार ने शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल रू0 10459.55 करोड़ का प्रावधान किया है।
23- धामी सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के लिए 400 करोड का प्रावधान किया है।
24- धामी सरकार ने कोरोना महामारी और अन्य दुर्घटना में मृत माता-पिता के बच्चों के पालन पोषण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की जिसके लिए 23 रुपए करोड़ का प्रावधान किया गया है।