मुख्यमंत्री धामी ने है ठानी :
एक आदर्श विधानसभा के रुप में जाना जाएगा चंपावत:
उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा संगठन समेत अन्य विपक्षी दल तैयारी में जुटे हुए हैं।
लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं ओर 9 मई को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले समय में चंपावत विधानसभा एक आदर्श विधान सभा के रूप में पहचाना जाएगा।
ऐसे में यह तय है कि उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट की कायाकल्प बदल देंगे इसके विकास की रूपरेखा वह पहले ही खींच चुके हैं
दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाया गया तो वहीं कांग्रेस की ओर से निर्मला को चुनावी मैदान में उतारा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे कही मर्तबा चंपावत गए हैं और चंपावत की जनता ने उन्हें काफी प्यार और स्नेह दिया लिहाजा उनकी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में चंपावत विधानसभा एक आदर्श विधानसभा के रूप में जाना जाए।