दुःखद : पौड़ी मैं कार नदी मैं गिरी एक कि दर्दनाक मौत

भगवान सिंह की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज


दुःखद ख़बर
जनपद पौडीं गढवाल क्षेत्र से है जहा कल 22 अगस्त को देर रात पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में एक कार नयार नदी में जा गिरी।
बता दे कि ये घटना देर रात की है। ओर कार में सवार पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर योगेश की मौत हो गई दुःखद।

घटना बैजरो से पंचपुरी मोटर मार्ग की है। बैजरो बाजार से 1 किलोमीटर दूरी पर वाहन सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। वाहन का नंबर uk17 एच 3984 है। योगेश कुमार 32 वर्ष के थे और बैजरो में ही पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर तैनात थे।

शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे जाकर अटक गया था। थलीसैंण पुलिस के द्वारा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
वही इनके परिवार मैं दुःखद ख़बर सुनकर कोहराम मचा हुवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here