उत्तराखंड: आज सुबह नदी में समाई कार , 1 की हो गई दर्दनाक मौत , घर पर कोहराम
अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि कार में चालक के अलावा और कोई दूसरी सवारी नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि चालक कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई।
कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। ओर बताया जा रहा है कि
घण्टो कार में फंसे रहने के कारण उनकी मौत हो गई
किशोरी लाल जी अपनी कार को बेक कर रहे थे लेकिन कार अनियंत्रित होकर नंदी में गिर गई