मालदेवता में देर रात पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून राजधानी के मालदेवता में भारी बारिश के बाद मची तबाही के मंजर में जहां जिम्मेदार अफसर कहे या तंत्र नज़र नही आ रहे है।
तो वही देर शाम जब राहत बचाव कार्य सही तरीके से न किये जाने की जानकारी जनता से जुड़े कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मिली तो
वे सीधे दोबारा देर रात फिर आपदा स्थल पहुंच गए।
आपको बताते चले कि आज ही दिन में अफसरो का घेराव कर महिलाओं ने विरोध किया था।

मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ही लोगो को समझाया बुझाया था। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि ग्रामीणों के लगातार फोन आने का साफ मतलब है कि जिम्मेदार अधिकारी कही न कही लापरवाह है वही मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि में बन्द सड़को की बात हो या
गायब बिजली जैसी स्थिति में जनता को नहीं छोड़ सकता लिहाज़ा मौके पर आया हूँ। ओर जल्द ही सबको राहत दिलाने के प्रयास में जुटा हूँदेहरादूनः आपदा का जायजा लेने पहुंचे गणेश जोशी तो अफसरो पर बरसी महिलाएं

आपको बताते चले आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी सभी महत्वपूर्ण बैठकों को स्थगित कर दिया था और वे सबसे पहले आज मलबे के सैलाब के बीचों बीच खड़े थे ओर दिशा निर्देश अफसरों को देते नज़र आ रहे थे
बहराल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी आपकी सरकार की लाज बचाने और आपके साथ सकट मोचन बने हनुमान की भूमिका निभाने वाले मंत्री गणेश जोशी ही है
ओर इस बात से इनकार नही किया जा सकता कि यदि जोशी देहरादून में हर बार कमान नही सभालते तो देहरादून में लगते सरकार मुर्दाबाद के नारे जिनकी आवाज़ दिल्ली दरबार तक भी सुनाई देती
बहराल मुख्यमंत्री जी देहरादून के तंत्र को ठीक तरह से कस दीजिये
वरना ये मनमौजी अफसरशाही कब ग्रहण बन जाए कुछ कहा नही जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here