
उत्तराखंड : आपदा से राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत
दुःखद ख़बर ।
आपको बता दें कि दुःखद ख़बर उत्तरकाशी के आराकोट से आ रही है जहा राहत सामग्री पहुंचा कर लौट रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें 3 लोगों की मौत होने की दुःखद खबर है।
बता दें कि 17 अगस्त की रात उत्तरकाशी के आराकोट गांव में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी।
जिसके बाद से लगातार हेलीकॉप्टर से राहत आपदा क्षेत्र मैं पहुचाई जा रही है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उक्त हेलीकॉप्टर आराकोट में राहत सामग्री वितरित कर वापस लौट रहा था और इसी दौरान वह ट्रॉली के तार से उलझकर पहाड़ी से टकराया और क्रैश हो गया इस प्रकार की जानकारी मिल रही है ये हेलीकॉप्टर हैरिटेज कंपनी का है और मोरी क्षेत्र में क्रैश हुआ है। राहत-बचाव कार्य के लिए खुद जिलाधिकारी ने जिस जगह हेलिकॉप्टर गिरा वहां की रेकी की प्रशासन ओर sdrf की टीम मौके ओर मौजूद है।
जानकारी अनुसार कैप्टेन लाल, co कैप्टन शैलेश, स्थानीय राजपाल चॉपर में बताये जा रहें।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने हैली से घटना स्थल की रेखी की, मौके पर S: जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने हैली से घटना स्थल की रेकी की है मौके पर Sdrf, ndrf मौजूद ओर प्रशासन की टीम है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी मे राहत कार्यों में लगे हेलीकॉप्टर क्रेश में
मृतकों के परिजनों को15-15 लाख रुपए देने की घोषणा की।।