पूर्व
मुख्यमंत्री हरीश रावत लिखते है कि
उत्तराखंड में बढ़ती हुई बेरोजगारी के विरोध में शंखनाद।
दिनांक-11 सितंबर, 2020 को सायं 7:30 बजे, अपने घर के बाहर आंगन (चबूतरे) में खड़े होकर, शंख बजाकर और यदि शंख उपलब्ध न हो तो घंटी बजाकर सरकार को सावधान करें और बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिये चेतावनी दें
और 12 सितंबर, 2020 को मैं अपने आवास पर उपवास पर बैठूंगा,
आप भी किसी भी रूप में इस उपवास के साथ अपनी एकजुटता जाहिर कर सकते हैं। मैं आभारी हूं कांग्रेस पार्टी का, कांग्रेस पार्टी ने राज्य भर में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में उपवास व धरने का निर्णय लिया है।
मैं सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और ऐसे बुद्धिजीवी संगठनों से भी प्रार्थना करूंगा कि, आप भी इस बेरोजगारी के विरुद्ध आवाज को अपने-अपने तरीके से शक्ति दें।