पिथौरागढ़: पिथौरागढ़- जनपद के सीमांत इलाके में महसूस हुए भूकम्प के झटके। भारत नेपाल सीमा से सटे दुग्तु में 3.8 तीव्रता के झटके। किसी भी नुकसान की कोई सूचना प्राप्त नहीं। यहां समय समय पर आते हैं छोटे भूकंप। भविष्य के लिए खतरे का संकेत
8:30 बजे की है घटना।