Join whatsapp

बोलता है उत्तराखंड

  1.  उत्तराखंड के 22 सालों के इतिहास में क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को जेल में डाला ?

नकल माफिया की गर्दन पर हाथ डालने का काम किसने किया?

मुख्यमंत्री धामी  को मालूम था कि जो निर्णय  वे ले रहे है उससे एक नहीं कई लोग जेल जाएंगे और  उनकी  उनके सरकार के खिलाफ षड्यंत्र होगा  ..

 

Join whatsapp

 सीएम  धामी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाए मार्ग पर चलकर  नासूर बने नकल माफिया का खात्मा कर रहे है पर धामी   क़ो अभी कई विरोध झेलने पड़ेंगे और साजिशों का सामना करना पड़ेगा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता  

यह भी पढ़े :  उत्तराखंड फ़िल्म एशोसिएशन के अध्यक्ष भाई एस पी एस नेगी नही रहे कोरोना बीमारी से उनका देहावसान हो गया दुःखद समाचार

 बोलता है उत्तराखंड 

उत्तराखंड में नकल माफिया को नासूर किसकी सरकार ने बनने दिया? 

क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया गिरोह के सदस्यों और इसमें संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों को जेल की सलाखों में डाला?
अब तक जेल जा चुके 60 से अधिक आरोपियों की संपत्ति जब्त कर उन पर गैंगस्टर जैसी सख्त धाराओं में करवाई कौन कर रहा है?

गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने चार परीक्षाएं रद्द कीं और अब कौन पारदर्शी तरीके से फिर से आयोजित करा रहा है?

शिकायत मिलने के छह माह के भीतर किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून लागू किया?

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र बोले राज्य में सड़को के निर्माण के लिए 15 हजार से ज्यादा शासनादेश किये गए है, ओर देहरादून वालो को मिल गई जाम से निज़ात !

 बोलता है उत्तराखंड राज्य के अंदर भर्ती घोटालों का जिक्र साल 2013 से चल रहा है..  और अब इन  भर्ती  घोटालों की  जांच कौन करवा रहे हैं??

अब आपको तय करना है कि क्या मुख्यमंत्री  आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित नहीं कर रहे हे.. क्या इससे पहले  आपके बच्चों के भविष्य के बारे में किसी मुख्यमंत्री ने सोचा ..

 

 

Join whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here