Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तराखंडपौड़ी के कांडाखाल पहुंचे ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा , ...

पौड़ी के कांडाखाल पहुंचे ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा , बांट रहे कोरोना बचाव किट,बोले- हर हाल में कोरोना को हराना है लक्ष्य

उत्तराखंड के गांव में कोरोना के कहर को थामने के लिए द्वारीखाल ब्लाक के कांडाखाल पहुंचे ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा। वह मास्क, सेनेटाइजर, पीपीई किट, आदि फ्रंट लाइन वर्कर तक पहुचा रहे है। गाउन किट, थर्मामीटर, आक्सीमीटर, स्टीमर, कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई ग्राम स्तर पर कार्य कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य को ग्रामीणों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके तहत उन्होंने आज प्रा0 स्वा0 केन्द्र काण्डाखाल, प्रा0 स्वा0 केन्द्र डाडामन्डी में कोरोना रोकथाम किट का वितरण किया है।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने करूणामई माता मंगला एवं  भोले महाराज का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है माता मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद करता हू। आशा कार्यकत्रियों प्रधान ग्राम पंचायतो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधन में उन्होने कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य करने पर बधाई दी तथा इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है इस समय जो सामग्री वितरित की गई है उन्हें आम जन मानस तक पहुचाते हुए लोगो को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करे। हमें कोविड़ 19 को हर हालत में हराना है आप सभी के सहयोग से हम इस महामारी में विजयी हो सकते है।

बता दें कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत कोविड-19 की सामाग्री वितरण हेतु विकासखण्ड का भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार से तय किया है।
दिनांक 04/06/2021 पंचायत भवन गूमखाल, पंचायत भवन चमोलीसैण, पंचायत भवन उतिण्डा, स्वा0 केन्द्र किनसुर।
दिनांक 05/06/2021 स्वा0 केन्द्र देवीखेत जसपुर चिकित्सालय।
दिनांक 06/06/2021 रा0 इ0 का0 सिलोगी, जाखणीखाल पंचायत।

गौरतलब है कि द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) एक चैरिटेबल ट्रस्ट फंड है जिसे भारत में नॉन प्रॉफिट संगठनों के हर प्रकार की सहायता एवं दान का स्रोत प्रदान करने के लिए बनाया गया है। द हंस फाउंडेशन भारत के सबसे बड़े चैरिटेबल ट्रस्ट फंडों में से एक है। जिसके फंडों की सहायता द्वारा भारत में सैकड़ों चैरिटेबल संगठनों को वित्त पोषित किया जाता है।


इस अवसर में जेष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी , भूतपूर्व सैनिक से राजेश बिस्ट चेत्र पंचायत सदस्य  राकेश मोहन जी हर्षवर्धन नैथानी समाजिक कार्यकर्ता अनीता देवी प्रधान सुनडाल अनीता देवी प्रधान बड़ेथ नीरज कंडवाल प्रधान राजेश कंडवाल  राजेश मियाँ जी रोशन सिंह हठनूर Dr.आशीष सुंदरियाल , देवकीदेवीबीरमोली आशा, प्रमिला देवी बड़ेथ, शोभादेवी पुष्पा देवी हठनूर कवित्रि देवी फ़ेसिलेटर, प्रदीप उनियाल फ़ार्मासिस्ट, अर्जुन सिंह प्रधान संगठन अध्यक्ष साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments