देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।अभी तक मरीजों की कुल संख्या 148 पहुंच गई है।जिसमें से 12 की अभी तक मौत हो चुकी है।जबकि नौ मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ब्लैक फंगस के सर्वाधिक 96 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं।
जिसमें राज्य के अलावा अन्य प्रदेशों के भी मरीज हैं। इसके अलावा हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 19, दून मेडिकल कॉलेज में नौ जबकि महंत इंद्रेश अस्पताल में सात मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की भारी कमी हो रही है जिस वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य के स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि यूएस नगर की दवा कंपनी में ब्लैक फंगस की दवा बनाने का काम शुरू हो गया है और एक दो दिन में 15 हजार के करीब इंजेक्शन की पहली खेप राज्य को मिल जाएगी। लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन पूरे न मिल पाने से मरीजों की मुश्किल बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here