उत्तराखण्ड से बडी ख़बर :विजय बहुगुणा को लगाया हरक सिंह सहित उन सभी नेताओं को मनाने में जो कर सकते है कभी भी बगावत ( जहा से मर्जी टिकट ले लो) ओर भी बहुत कुछ बल
उत्तराखंड से बड़ी खबर
हरक और उमेश को मनाने के लिए कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने विजय बहुगुणा को मैदान पर उतार दिया है
बता दे कि विजय बहुगुणा मंगलवार को देहरादून पहुंच गए जहां उन्होंने सबसे पहले उमेश शर्मा काऊ के घर जाकर उनको मनाने की कोशिश की
फिर वही उसके बाद मंत्री हरक रावत के घर भी पहुंचे जहां पर दोनों में लंबी बातचीत हुई
साफ बताया जा रहा हे कि हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के तेवर जिस तरह से गर्म लग रहे थे ऐसे में पार्टी ने बगावत 2016 में करने वालों के मुखिया विजय बहुगुणा को ही 2021 की बगावत रोकने की जिम्मेदारी दी है
सूत्र बताते हैं कि विजय बहुगुणा ने दोनों नेताओं से बगावत ना करने को कहा है माना जा रहा है दोनों नेताओं को 2022 के चुनावों को लेकर फार्मूला भी पार्टी द्वारा दिया गया है
जिसमे मनपसंद सीट समेत कुछ और बाते शामिल है
तो क्या मिशन बगावत रोको पर है विजय बहुगुणा?
क्या बीजेपी आलाकमान के कहने पर हरक – उमेश से की अलग अलग मुलाकात?,
क्या दोनों को मनाने में जुटे बहुगुणा?
दिवाली तक तस्वीर साफ हो जाएगी बल !,