सचिवालय संघ व उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की मेहनत सफल, गोल्डन कार्ड की खामियो को दूर करते हुये सीजीएचएस की दरो पर योजना संचालित करने पर मंत्रिमण्डल की मोहर, ओर यशस्वी मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद ,आभार ,सूने पूरा वीडियो बयान दीपक जोशी का

 

सचिवालय संघ व उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की मेहनत सफल, गोल्डन कार्ड की खामियो को दूर करते हुये सीजीएचएस की दरो पर योजना संचालित करने पर मंत्रिमण्डल की मोहर, साथ ही शिथिलीकरण नियमावली 2010 को पुनः प्रभावी करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी एवं सभी सम्मानित मंत्रीगणो का आभार व धन्यवाद। मुख्यमंत्री जी का कार्मिक, शिक्षक व पेंशनर्स तथा परिवार के आश्रित सदस्यो के हित मे लिया गया अभूतपूर्व निर्णय सराहनीय व काबिलेतारीफ है, सचिवालय संघ व कार्मिक शिक्षक महासंघ की ओर से हार्दिक बधाई। इन दो अहम मांगो को सचिवालय संघ व कार्मिक महासंघ मुखर रूप से उठाता आ रहा था। शीघ्र ही महासंघ द्वारा अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का भव्य व विशेष स्वागत अभिनन्दन समारोह किया जायेगा।

🙏🙏
दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ
एवं कार्य0अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here