उत्तराखंड से बड़ी ख़बर बड़ा एलान:
जो भी भाजपाई यात्रा में धाम तक पहुंचेगा, उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा
देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी है। उन्होंने धाम में आने वाले भाजपाइयों के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
केदार सभा के महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने अनशन स्थल पर धरना दिया।
उन्होंने कहा कि दो वर्ष से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धाम में प्रदर्शन हो रहा है। जब तक सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले आश्वासन पर उन्होंने जिला मुख्यालय में प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित किया है लेकिन मांग जब तक पूरी नहीं होती तब तक धाम में क्रमिक धरना जारी रहेगा।
इधर, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि केदारघाटी में भाजपा से तीर्थपुरोहित पहले ही अपने पदों व सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं। अब, जो भी भाजपाई यात्रा में धाम पहुंचेगा, उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। केदारनाथ में धरना देने वालों में रमाकांत शर्मा, शशि अवस्थी, अंकुर शुक्ला आदि शामिल थे।