बड़ी ख़बर: उत्तराखंड सचिवालय संघ को मिला अपनी मांगों पर आश्वासन , 24 सितम्बर की कैबिनेट मे आ रहे है मामले, पर यदि गोल्डन कार्ड पर नही बनी बात तो शासनादेश की होली जलनी तय बोले दीपक जोशी

 

सचिवालय संघ द्वारा लगातार की गयी मांग पर विधान सभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री  द्वारा की गयी घोषणा के अनुरूप 11% महंगाई भत्ते को 24 सितम्बर 2021 की कैबिनेट मे प्रस्तुत कर दिये जाने की जानकारी आज वित्त विभाग के सक्षम अधिकारियो द्वारा सचिवालय संघ को दी गयी है तथा साथ ही इसी माह के वेतन मे डीए बढोत्तरी कर दिये जाने का आश्वासन दिया गया है।

साथ ही गोल्डन कार्ड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री  द्वारा सचिवालय संघ को दिये गये आश्वासन के अनुरूप प्रकरण पर वित्त विभाग की सहमति प्रदान कर दी गयी जिसे आगामी कैबिनेट बैठक मे प्रस्तुत करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, इस मामले मे सचिवालय संघ अपने स्टैंड पर यथावत कायम है, 24 सितम्बर की कैबिनेट बैठक मे गोल्डन कार्ड की खामियो को दुरूस्त करने का प्रस्ताव न लाये जाने पर सचिवालय परिसर मे स्वास्थ्य मंत्री जी की वादाखिलाफी पर गोल्डन कार्ड के प्रतिकूल शासनादेश की होली जलाये जाने का कार्यक्रम यथावत किया जायेगा।

डीए की बढोत्तरी व गोल्डन कार्ड की खामियो को दुरूस्त किये जाने के प्रस्ताव को सचिवालय संघ व कार्मिक, पेंशनर्स की भावनाओ के अनुरूप 24 सितम्बर की कैबिनेट मे पारित कर दिये जाने पर सचिवालय संघ द्वारा  मुख्यमंत्री   व स्वास्थ्य मंत्री का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा।

दीपक जोशी, अध्यक्ष सचिवालय संघ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here