बड़ी ख़बर : पौडी़ जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त पांच विद्यालयों में विभिन्न विषयों के साक्षात्कार के लिए बहुत बडा़ पैसों का खेल होने वाला है!! शिक्षा मंत्री ध्यान दें!!



सुना है उत्तराखण्ड के पौडी़ जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त पांच विद्यालयों में 04 जून 2022 को होने वाले विभिन्न विषयों के साक्षात्कार के लिए बहुत बडा़ पैसों का खेल होने वाला है!!
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शिक्षामंत्री धन सिंह रावत के गृह जनपद में ही एक शिक्षा अधिकारी अपनी मनमर्जी से और अपने चहेतों के लिए फील्डिंग सजा चुके हैं
आपको बता दे कि दरअसल अभी तक पौडी़ जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में जो भी साक्षात्कार होते थे उनकी मैरिट सूची नेट पर डाल दी जाती थी,
जिससे पारदर्शिता बनी रहे.लेकिन इस बार जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया?
क्योंकि सूत्र कहते है कि अपने चहेतों को नौकरी जो दिलानी है |
सूत्र बताते है कि इस पूरे मामले में चीईओ और उनका दफ्तर , शिक्षक नेता और कुछ प्रबन्धकों की अहम भूमिका है!!
सूत्र ये भी कह रहे है कि सारा मामला भारी भरकम लेनदेन का बताया जा रहा है !!
ख़बर तो यहा तक ये भी है कि कुछ अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेने के लिए सम्पर्क सूत्र स्थापित भी किए जा रहे हैं |
बहराल अब देखना ये होगा कि जीरो टालरेंस की यह ट्रिपल इंजन की सरकार
ऐसे अधिकारियों पर शिकंजा कसेगी या फिर बदले में पुरस्कार स्वरूप उनका तबादला उनके इच्छित स्थान पर करेगी??
ओर .क्या शिक्षा मंत्री अपने गृह जनपद के मामले में चुप रहेंगे या फिर
इस पर एक्शन भी होगा
बहराल मुख्यमंत्री धामी को भी ऐसे मामलों में कठोर फैसले लेने होंगे तभी भ्रष्टाचार को शिष्टाचार की तरह फैलने से रोका जा सकता है