बडी ख़बर उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के प्रयासो का असर
वित्त विभाग के स्तर से गोल्डन कार्ड की खामियो को दुरूस्त किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पर मोहर लगाने के बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन हेतु मामला सन्दर्भित कर दिया गया है
इसके प्राप्त होते ही आगामी मंत्रिमण्डल बैठक मे इस मामले को रखा जा रहा है
जिसकी पुष्टि आज सचिव कार्मिक व स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव अरविन्द सिंह हयांकी से हुई भेंट वार्ता मे की गयी है
तथा महासंघ को आश्वस्त किया गया है कि गोल्डन कार्ड और शिथिलीकरण नियमावली 2010 के प्रस्ताव इसी कैबिनेट मे प्रस्तुत होंगे, जिसके लिये सचिव वित्त और सचिव स्वास्थ्य को दूरभाष पर स्मरण भी कराया गया है, महासंघ की पहली बडी उपलब्धि के रूप मे प्रदेश कार्मिक-शिक्षको, पेंशनर्स व परिवार के आश्रितो के 02 अहम मुद्दे साकार होने जा रहे हैं, जिसके लिये राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री का विशेष आभार व धन्यवाद है
तथा सभी कार्मिक, शिक्षक व पेंशनर्स बधाई के पात्र हैं
दीपक जोशी अध्यक्ष उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ