उत्तराखंड: है भगवान लोगो का भला करो क्योंकि यहां डायलिसिस के समय बंद हो जाती है पॉवर सप्लाई, एक मरीज की हो गई मौत, नौ बाल-बाल बचे , दुःखद है

उत्तराखंड: है भगवान उत्तराखंड के लोगो का भला करो क्योंकि यहां

डायलिसिस के समय बंद हो जाती है पॉवर सप्लाई, एक मरीज की मौत, नौ बाल-बाल बचे , दुःखद है

बता दे कि हरिद्वार के मेला अस्पताल में अचानक डायलिसिस यूनिट के अंदर पॉवर सप्लाई बंद होने से किडनी की बीमारी से पीड़ित दस मरीजों की हालत बिगड़ गई। वही गंभीर हालत में एक मरीज को जौलीग्रांट रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया दुःखद वही इस दुखद घटना के बाद मरीजों के तीमारदारों ने खूब हंगामा खड़ा कर दिया। फिर मौके पर पहुंची मेयर अनीता शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। ख़बर है कि पीपीपी मोड पर चल रही यूनिट बिना एमडी डॉक्टर और नेफ्रोलॉजिस्ट के चलाई जा रही थी।
जानकारी अनुसार मेला अस्पताल में अप्रैल में डायलिसिस यूनिट शुरू की गई थी। तो वही शनिवार की दोपहर को यूनिट की दस मशीनों पर किडनी के मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी। तभी अस्पताल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद जेनरेटर चलाया गया। ओर लगभग दो बजे अचानक से तकनीकी खराबी के कारण जनरेटर बंद हो गया और मशीन बैकअप पर चलने लगी। कुछ ही मिनटों पर मशीन का अलार्म बजने लगा। देखते ही देखते दस मिनट में ही बैकअप समाप्त होने लगा।


ओर वही यूनिट के डॉक्टर, तकनीशियनों और नर्स ने डायलिसिस मशीन के पंप चलाकर बाहर निकले ब्लड को बमुश्किल से शरीर के अंदर पहुंचाया। सभी दस मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। एक मरीज की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट रेफर कर दिया। वही कुछ  सूत्र ये बोल रहे है कि मरीज विजय शर्मा की मेला अस्पताल में ही मौत हो गई थी।
तो पीपीपी मोड पर यूनिट चला रहे चंडीगढ़ की संस्था राही केयर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक डॉ. शौर्य पयाल का इस पूरे मामले पर कहना है कि यूनिट में उनकी तरफ से सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। पॉवर सप्लाई प्रभावित होने से यह समस्या खड़ी हुई। उन्होंने एक मरीज की मौत की पुष्टि तो की लेकिन कहा कि यह मौत यूनिट में नहीं हुई है।
तो वही  सीएमओ प्रेमलाल का कहना है कि विजय शर्मा दस साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। कार्डियकअरेस्ट से उनकी मौत हुई है। उनका कहना है कि यूनिट में जो कमियां हैं उनको दूर कराया जाएगा। पाॅवर सप्लाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here