
उत्तराखण्ड में : 190 जिंदा कछुओं की तस्करी करने वाले गिरफ्तार इन कछुओं की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की ( ये कछुए खास थे)
ख़बर आपको बता दे कि एसओजी ने किच्छा के पुलभट्टा सीमा पर कार सवार दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने आरोपियों की कार की डिग्गी में रखे 150 किलोग्राम वजनी 190 जिंदा कुछए बरामद कर तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद कछुओं की राष्ट्रीय स्तर पर कीमत लगभग 80 लाख रुपये है,
जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन कछुओं की कीमत 1.90 करोड़ के आस पास आंकी गई है।
जानकारी है कि कल बरेली रोड पुलभट्टा के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान देर रात 1.45 बजे एसओजी को देख कार सवार भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर मोतीपुर नंबर एक दिनेशपुर निवासी प्रह्लाद मंडल और थाना ट्रांजिट कैंप के सी ब्लॉक निवासी विष्णु डे को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी में कार की डिग्गी में तीन बोरों में रखे 190 कछुए बरामद किये गये, जिनका वजन 150 किलो था। एसओजी ने आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी ने बताया कि बरामद कछुओं की राष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब 80 लाख रुपये है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन कछुओं की कीमत 1.90 करोड़ के करीब आंकी गई है। एसएसपी ने एसओजी की टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की