पीएम केयर्स फंड में मेरे आग्रह पर दान देने वाले उन सभी 51 महानुभावों का आभार  प्रकट करता हूँ : अनिल बलूनी

पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी लिखते है कि
मित्रों ,मैंने घोषणा कि थी कि १४ अप्रेल तक रोज़ पाँच महानुभावों से पीएम केयर फ़ंड में सहयोग करने का आग्रह करूँगा व उनके चित्र आपके साथ साझा करूँगा। कोराना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में अनेक महानुभावों ने सहयोग दिया। मैं अभी तक सहयोग देने वाले उन सभी 51 महानुभावों का आभार  प्रकट करता हुँ जिन्होंने मेरे आग्रह पर दान किया । बहुत बड़ी संख्या में अनेक महानुभावों ने सहयोग की इच्छा जताई है। मैं नाम साझा करने की प्रक्रिया को मैं स्थगित करते हुए आप सभी जनों से अनुरोध करता हूँ कि पीएम केयर्स फंड में सहयोग जारी रखें, जो कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में बहुत कारगर सिद्ध होगा। माननीय प्रधानमंत्री जी ने अनुरोध किया है कि इस आपदा में अपने से जुड़े उन सभी लोगों का ध्यान रखें, उनके भोजन इत्यादि की चिंता करें जिन्हें इसकी आवश्यकता है।

कृपया लॉक डाउन का पालन करें। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। निरंतर हाथ धोते रहें। जान भी जरूरी है, जहान भी जरूरी है। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here