उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान  सामने आया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास पर की चर्चा साथ ही विधानसभा चुनाव पर की चर्चा विकास योजनाओं पर बात हुई । तीरथ सिंह रावत ने कहा उपचुनाव का मसला निर्वाचन आयोग का है उनके अनुसार कई मुद्दों पर मैंने आलाकमान से चर्चा की है बाकी केंद्र जो तय करेगा जो काम कहेगा उसको आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे।

बता दें कि 3 दिन के दिल्ली दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देर से आम देहरादून पहुंच जाएंगे आज पहले जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और फिर मीडिया से भी बात कर अपनी चुप्पी तोड़ी।  ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही 3 दिन तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में रहकर कई कोशिश की हो लेकिन अभी खतरे के बादल बरकरार हैं।

हालांकि सूत्र यह भी बताते हैं कि मुख्यमंत्री कल राज्यपाल से मिल सकते हैं हालांकि इस बात की कहीं से भी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है अब देहरादून आ कर मुख्यमंत्री क्या कुछ करते हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा हालांकि संसद के मानसून सत्र को लेकर दिल्ली में पूछे गए एक सवाल पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने साफ कहा कि उसमें वह केवल शामिल ही नहीं होंगे बल्कि पूरा अटेंड भी करेंगे यानी क्या एक बार फिर सीएम सांसद की भूमिका में आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here