उत्तराखंड में आखिर किस की नाक के नीचे अशासकीय विद्यालयों में हो रहा है बड़ा खेल?
फिर लगा देहरादून के हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में साक्षात्कार में व्यापक धांधली का आरोप!
ख़बर हैं कि हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में प्रवक्ता अंग्रेजी के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई जिसके फलस्वरूप मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा साक्षात्कार हेतु उच्च गुणांक प्राप्त प्रथम 7 अभ्यर्थियों की सूची निर्गत की गई एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के पत्रांक संख्या व दिनांक 21 जून 2022 के अनुसार 9 जुलाई को प्रवक्ता
अंग्रेजी के साक्षात्कार कि तारीख तय की गई..
ओर साक्षात्कार हेतु उच्च गुणांक प्राप्त प्रथम 7 अभ्यर्थियों की सूची मै प्रथम आशीष नेगी का नाम भी शामिल था
जानकारी अनुसार आशीष नेगी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं पोस्टल ऑर्डर एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर प्रात 9:00 बजे हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में उपस्थित हुआ जहां पर उनके अभिलेखों की जांच की गई ओर जांच समिति द्वारा यह आपत्ति लगाई गई कि श्री आशीष नेगी का अनापत्ति प्रमाण पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित नहीं है ( जबकि ये कहा जा रहा हे कि इसकी जरूरत नहीं होती!)
ओर आशीष नेगी का आरोप है कि अपने किसी अन्य ख़ास के लिए / या चहेतो के चयन कि वजह से मुझे साक्षात्कार से वचित रखा गया
बहरहाल इस पूरे प्रकरण की आशीष नेगी ने शिक्षा विभाग से जांच की मांग की है
साथ ही यह भी कहा है कि आशीष नेगी को साक्षात्कार से वचित रखा गया तो प्रवक्ता
अंग्रेजी के साक्षात्कार को निरस्त किया जाए जाए