Breaking- पिजरे में गुलदार
Anchor- पिथौरागढ़ के बजेटी गांव में वन विभाग द्वारा लगाए पिजरे में गुलदार फंस गया। पता चलते ही गुलदार को देखने पूरा गांव मौके पर इकठ्ठा हो गया। दरअसल रविवार देर रात बजेटी गांव में 8 साल की मासूम बच्ची को गुलदार घर से उठा ले गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की मांग और जिलाधिकारी की सख्ती के बाद वन विभाग ने गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिजरा लगा दिया। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। अब जांच के बाद पता चल पाएगा कि ये ये वही गुलदार है जिसने मासूम को अपना निवाला बनाया या कोई अन्य।