
देहरादून
उत्तराखंड में आये दिन सड़क हादसों की दुःखद ख़बर
सामने आती रहती है
ओर इन हादसों में मासूम लोगो की दर्दनाक मौत की
ख़बर सुनकर
दिल कांप जाता है
इसलिए आप से निवेदन है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक गाड़ी चलाते समय
जागरूक
रहे
गाड़ी तेज़ ना चलाये
शराब पी कर वाहन ना चलाये
गाड़ी चलाते संमय
कोहरा रहने पर पूरी सावधानियां बरते
पहाड़ में गाड़ी चलाते समय मोड़ पर
हॉर्न बजाते रहे
पूरे नियम का पालन करे
गाड़ी के ब्रेक
ओर क्लज, पटा , स्टेयरिंग
को हमेशा चेक करे
ओर याद रहे
जब तक नही होती नींद पूरी
तब तक गाड़ी चलाने से आप रहै दूर
क्योकि आपके अपने
आपका घर मे इंतज़ार कर रहे है
कल रात राजधानी देहरादून के कोतवाली थाना इलाके अंतर्गत साला वाला में देर रात गाड़ी खाई में गिर गयी।गाड़ी सवार चालक को प्रथम सूचना मिलते ही डालनवाला थाना पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी थी