देहरादून से पहाड़ जा रही गाड़ी को तेज रफ्तार से चल रही स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर 4 घायल

बता दे कि ख़बर है कि देहरादून से आज रुद्रप्रयाग जा रहे एक वाहन को तेज रफ्तार से चल रही स्कॉर्पियो ने देहरादून के मियांवाला के पास गलत साइड आकर जोरदार टक्कर मार दी। ये टकर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सवार सभी लोग घायल हो गए


अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से ये हादसा आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे का है। बता दे कि उरेडा में कार्यरत सचिन गुप्ता अपनी पत्नी निशी गुप्ता और बेटे सानिध्य गुप्ता के साथ आज देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। ओर वैग्नान कार को संदीप थपलियाल चला रहे थे।


बताया जा रहा कि तभी मियांवाला के पास हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो ने गलत साइड जा कर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिनमें निशी गुप्ता और सानिध्य गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं।


वही सचिन गुप्ता और संदीप थपलियाल को हल्की चोट आई हैं। गांव वालों ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और फरार हुए चालक को पकड़ लिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here