उत्तराखंड : पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज की बस में सवार थे 33 लोग , टायरों को रोकने वाली रॉड का नट खुल कर गिर गया , फिर ऐसे बची 33 लोगो की जान (थैंक्यू नवीन चंद्र)

चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

 ज्योलीकोट  बोले तो नैनीतालसे ख़बर है 

 आपको बता दे कि  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज की बस के ज्योलीकोट बाजार में बुधवार को अगले पहियों की रॉड अचानक निकल गई थी 

ओर फिर इससे बस में सवार 33 यात्रियों का जीवन संकट में पड़ गया

लेकिन चालक की तत्परता और सूझबूझ से सभी बाल बाल बचे।

 कल बुधवार की शाम 6 बजे पिथौरागढ़ डिपो की बस को चालक नवीन चंद्र चला रहा था।

ओर बस में 33 सवारियां थीं, जो पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही थी।

ज्योलीकोट मुख्य बाजार से ठीक पहले मोड़ पर रोडवेज बस के अगले हिस्से के टायरों को रोकने वाली रॉड का नट खुल कर गिर गया और पहिये फ्री हो गए।

  • इससे बस असंतुलित होने लगी तो चालक नवीन चंद्र ने खतरे का एहसास होते ही ब्रेक मार कर बस रोक दी। इससे बस कुछ दूर जाकर रुक गई और चालक परिचालक सहित सभी यात्री सकुशल बच गए।

यात्रियों ने बताया कि चालक ने थोड़ी सी भी देरी कर दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here