
उत्तराखंड में मंगलवार को 497 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 12961 , मौत 164 , आज ठीक हुए 239
उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आज मंगलवार को उत्तराखंड में नए 497 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4024 पहुंच गई है।
आज सबसे ज्यादा
उधमसिंह नगर मै 105 केस आये
68 हरिद्वार में सामने आए हैं।
देहरादून में 99
नैनीताल में 98
अल्मोड़ा मे 4
चंपावत में 22
टिहरी में 42
पिथौरागढ़ 1
रुद्रपयाग 1
उत्तरकाशी मे 8
बागेश्वर 10
पोड़ी मे 39

इसके बाद अब एक्टिव मरीजों सख्या 4024 हो गई है।
बता दें कि अब तक प्रदेश में
8724 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 164 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।