
उत्तराखंड में आज 416 कोरोना पाजिटिव आये ठीक हुए आज 327 पूरे रिपोर्ट हर जिले की ।
उत्तराखंड में आज भी 416 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11302 हो गई है। तो वही आज 327 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 4103 है।
आज आई जांच रिपोर्ट में 7305 सैंपल नेगेटिव पाए गए। वहीं,
416 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
अब तक मौत 143 लोगो की हो चुकी है (कारण अन्य बीमारी )
हरिद्वार में 107 संक्रमित मरीज पाए गए।
ऊधमसिंह नगर जिले में 192
देहरादून में 36
नैनीताल में 15 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
टिहरी में 16
, चंपावत में 16
पौड़ी में पांच संक्रमित मिले हैं।