
आज दिनांक 6 जुलाई 2019 को जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी से सूचना मिली कि 108 एंबुलेंस की सूचना के क्रम में गुमखाल से सतपुली रोड पर 1 किलोमीटर आगे एक कार गहरी खाई में गिर गई है
इस सूचना पर तत्काल चौकी गुमखाल पुलिस को मौके पर पहुंच निर्देशित किया गया तथा थाना हाजा से प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद गैरोला मय कांस्टेबल बसंत कुमार कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट के घटना पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस तथा प्राइवेट वाहनों से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया राहत एवं बचाव कार्य हेतु थाना सतपुली की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही एक स्विफ्ट कार संख्या HR12AH 3820 सड़क से लगभग 700 मीटर गहरी खाई में गिरी हुईं थी दुःखद ख़बर ये है कि मौके पर 2 लोगों की मृत्यु हो गई ।व 3 लोग घायल हो गए इस कार में कुल 5 लोग सवार थे
मृतकों के नाम #
1 -विजय पुत्र राजेश निवासी ग्राम बेरी जिला झज्जर हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष
2-मानव उम्र करीब 25 वर्ष
# घायलों के नाम
1 -मोहित ग्राम मिठावाला जिला भिवानी हरियाणा उम्र 21 वर्ष
2 -शिवानी उम्र 22 वर्ष
3 दीप्ति उम्र 22 वर्ष