
बता दे कि
टिहरी जिले के कीर्तिनगर में शुक्रवार की रात घर के बरामदे में लेटी युवती को गुलदार उठाकर ले गया और उसे अपना शिकार बनाया दुःखद
अभी तक बताया गया कि मलेथा पेट्रोल पंप के सामने तीन बहनें रेखा, गीता और दुर्गा पुत्री स्व. मनवर नेगी का घर है।
यहां शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुर्गा बाहर बरामदे में लेटी थी। व अन्य दोनों बहनें घर के अंदर थीं।
तभी गुलदार वहां पहुंचा और दुर्गा नेगी पर हमला कर दिया ओर गुलदार उसे उठाकर ले गया। फिर गांव वालों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार दुर्गा देवी के शव को खेत के किनारे नहर के पास छोड़कर भाग गया। ख़बर लिखे जाने तक शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था
ओर गांव व परिजनों की आँखों मैं गुलदार को लेकर गुसा तो
अपने को खोने का गम साफ तो पर झलक रहा था