आज भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी लिखते हैं कि
नमस्कार मित्रों , मेरे आग्रह पर आज पीएम केयर फंड में सहयोग करने वाले महानुभावों के नाम आपके साथ साँझा कर रहा हूँ।
धन्यवाद श्री राजीव मेहता महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ, विख्यात फ़ोटोग्राफ़र पद्मश्री श्री अनूप शाह, नवभारत टाइम्स के सम्पादक श्री संजय खाती, श्रीनगर मेडिकल कोलेज के प्रिन्सिपल व डीन श्री सीएमएस रावत व अल्मोड़ा के प्रमुख अधिवक्ता आज़ाद खान।
बहराल पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी की पहल पर लगतार ये मदद का कारवा देवभूमि से बढ़ता ही जा रहा है। जो सुखद है ।