Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तराखंडतो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का शुगर लेबल सी.बी.आई. के कारण...

तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का शुगर लेबल सी.बी.आई. के कारण बड़ गया, अब आज की बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल अपने घर पर है लेकिन वे वहां से भी मीडिया की सुर्खियों मैं बने हुए है हर दा लिखते है कि
मैं, तीन दिन से घर में हॅू। पहाड़ी ककड़ी खा रहा हॅू और रात को गेठी, जो बेल की रूप में होती है, एक नीचे कन्द होता है, जो जंगलों पाई जाती है, कन्द वाली और दूसरी बेल के रूप में दाने लगते हैं, दोनों की सब्जी खा रहा हॅू। मेरा, जो शुगर लेबल सी.बी.आई. के कारण बड़ गया था, गेठी ने उसको नियंत्रित कर दिया है। एक जानकारी मैं और आपसे शेयर करना चाहता हॅू, यदि किसी का शुगर लेबल बहुत ऊंचा हो गया है, तो उन्हें बेरीनाग में चौकड़ी में रहना चाहिये, हफ्ते भर। चौकड़ी के डाक बंगले में रतपतिया बहुत होता है, दिवालों पर और उस रतपतिया को दिन में तीन बार चबाईये, बहुत कड़ुवा होता है, लेकिन आपके शुगर लेबिल को यदि वो 300 है, तो 300 से 200 में ले आयेगा या हो सकता है, उससे भी कम में ले आये, ये मेरी पक्की गारन्टी है।
तो बहराल हर दा जब खुद आपकी गारंटी ले रहे हो तो आपको भी शुगर भगाने के लिए हर दा के बताए फार्मूले को अपनाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments