उत्तराखंड घूमने आए 4 दोस्त ,सेल्फी के चक्कर मे एक मित्र गिरा 300 मीटर खाई मैं ,इलाज जारी ,

भगवान सिंह की रिपोर्ट


आज दिनांक 9.8.2019 को थाना हाजा को एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा सूचना दी गई कि जहरीखाल से लैंसडौन के बीच में एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है इस सूचना पर थाना हाजा से उप निरीक्षक श्री रघुवीर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा चौकी गुमखाल से भी फोर्स को मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया वाक्यात इस प्रकार है कि चार दोस्त विकास पुत्र महावीर निवासी सिलाड़ा हरियाणा 2-मनोज पुत्र मांगेराम निवासी डराना हरियाणा 3-प्रदीप पुत्र रमेश तथा 4- संदीप पुत्र राम सुंदर निवासी उपरोक्त अपने निजी वाहन HR77B 9320 कार से घूमने के लिए लैंसडाउन क्षेत्र में आए थे तथा जहरीखाल से वापस लैंसडाउन आते हुए उन्होंने अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर सेल्फी खींचने लगे सेल्फी खींचते हुए प्रदीप पुत्र रमेश संतुलन बिगड़ने पर चट्टान से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया थाना लैंसडौन तथा चौकी गुमखाल कि पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर कड़ी मेहनत करके प्रदीप पुत्र रमेश को कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन लाया गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखकर कोटद्वार के लिए रेफर किया गया है
राहत एवं बचाव कार्य में सम्मिलित पुलिस टीम के नाम
1-उप निरीक्षक श्री रघुवीर सिंह 2-कांस्टेबल 221 वेद प्रकाश
3-कांस्टेबल 150 आनंद सिंह
4-कांस्टेबल 190 अमित
5-चालक नीरज भंडारी

सावधान सेल्फी से रहो दूर।
बार बार कहता हूँ लेकिन आप मानने को तैयार नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here