कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है    






 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के वार्ड 06 दून विहार में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि के तहत रुपये 82 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण किया और क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने सामुदायिक भवन का नाम डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार “जनता की सरकार, जनता के द्वार” का संकल्प लेकर राज्य सरकार लगातार जनसेवा में कार्यरत है। मंत्री जोशी ने इस अवसर पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को भी याद किया और कहा कि उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो चेतावनी दी थी, एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। वह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता के लिए दिया गया उनका तेजस्वी संदेश था। मंत्री ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जब भी अवसर मिलता है, सेवा ही करता है। इस दौरान उन्होंने दून विहार क्षेत्र की सीवर लाइन और अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी स्थानीय नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद मीनाक्षी नौटियाल, अरुण शर्मा, निशा शर्मा, सुरेंद्र राणा, भावना चौधरी, अभिमन्यु कुमार, विजय शर्मा, पूर्व पार्षद संजय नौटियाल, भावना बिष्ट, रेखा राजपूर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here