कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की  






कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीवर एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किशन नगर वार्ड 12 में सीवर और पेयजल एवं सीवरेज संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही एक ठोस व दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव, गंदगी और पानी की कमी जैसी समस्याएं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक के दौरान उन्होंने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों एवं प्रस्तावित सीवर और पेयजल संबंधी कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में पार्षद नंदनी शर्मा, अधिशासी अभियंता जलसंस्थान संजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here