
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के यात्री की मौत, अचेत अवस्था में मिले थे दोनों –
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आए दो यात्रियों के पड़ावों में अचेत अवस्था में पड़े होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन के साथ ही यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
औरंगाबाद का रहने वाला था व्यक्ति: आज सुबह करीब चार बजे स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी कि गौरीकुंड बड़े गेट से 100 मीटर ऊपर की ओर एक व्यक्ति अचेतन अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने पर गौरीकुंड डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुंड लेकर आई, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता (उम्र-66 वर्ष) निवासी श्रीकृष्णा नगर औरंगाबाद महाराष्ट्र को मृत घोषित कर दिया.
लिनचोली में अचेत अवस्था में मिला दूसरा व्यक्ति: 11 बजे स्थानीय व्यक्ति ने सूचना दी कि एक यात्री अचेतन अवस्था में थारो कैंप के पास पड़ा है. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और वाईएमएफ टीम लिनचोली ने मौके पर पहुंचकर यात्री को स्वास्थ्य केंद्र बड़ी लिनचोली तक लाया गया,जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद वाराणसी उम्माहेश्वर वेंकट अवधानी (उम्र- 61 वर्ष) पुत्र वाराणसी अंजनेयुलू, निवासी- 4-346 वेंकटराय नगर नियर एचबी कॉलोनी बिहाइंड कम्मा कल्याण मण्डम्प तनुकु वेस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश को मृत घोषित कर दिया.
केदारनाथ में घायल महिला को किया गया एयरलिफ्ट: केदारनाथ धाम में एक महिला यात्री के घायल होने पर हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया, जिससे महिला यात्री की जान बच पाई. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ यात्रा पर आए बुजुर्ग दंपति दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, जब वे गौरीकुंड शटल पार्किंग में पहुंचे तो बुजुर्ग महिला के पैर में फैक्चर होने के कारण वो शटल वाहन में चढ़ ही नहीं पा पाई और यात्रा मार्ग की परिस्थितियों से अनभिज्ञ थी. जिसके बाद गौरीकुंड शटल पार्किंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी विनोद सिंह ने श्रद्धालु दंपति की मदद की.
स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं व गंभीर बीमारी से पीड़ित यात्रियों से अनिवार्य स्वास्थ्य जांच की अपील की है. साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं से यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है.