उत्तराखंड से बड़ी खबर : 18 PCS अधिकारियो की डीपीसी हो गई है, उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे अब 18 आईएएस अधिकारी जाने नाम

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर

उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे अब 18 आईएएस अधिकारी, मिली जानकारी के अनुसार अब 15 जुलाई क़ो उत्तराखंड के 18 PCS अधिकारियो की दिल्ली में डीपीसी हो गई है जिसमे DOPT के अधिकारियो के साथ उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू और कार्मिक सचिव शैलेश बगोली भी शामिल रहें आज डीपीसी हो गई है जल्द ही इन्हें बेच भी अलॉट कर दिए जाएंगे

उत्तराखंड में पीसीएस संवर्ग से 18 अधिकारी जल्द आईएएस बन गए है । आपको बता दें प्रमोटी और सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों में वरिष्ठता को लेकर विवाद की वजह से यह मामला लगभग 12 साल तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलता रहा। सुप्रीम कोर्ट के सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश के बाद प्रमोशन की यह राह खुल पाई।ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि तिवारी, झरना कामठान व रवनीत चीमा। पीसीएस डॉ.सिंह राठौर व श्रद्धा जोशी के सेवा से इस्तीफा देने से उनके जूनियर झरना कामठान और रवनीत चीमा बनेगी IAS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here