Tuesday, April 16, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड:फिर चर्चा में IPS अरुण मोहन जोशी, ऐसे जाल बिछाकर रंगे हाथ...

उत्तराखंड:फिर चर्चा में IPS अरुण मोहन जोशी, ऐसे जाल बिछाकर रंगे हाथ पकड़े घूस लेते दो अधिकारी, मच गया हड़कंप

हल्द्वानी : उत्तराखंड में लगातार स्मैक और नशे के सौदागरों के साथ रिश्वतखोरों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है । ताजा मामला हल्द्वानी का है , जहां उत्तराखंड विजिलेंस डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है ।

एक बार फिर से ऐसी ही कार्रवाई हुई हल्द्वानी में । जी हां बता दें कि आज हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने नेशनल हाईवे हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता ( ईई ) और सहायक अभियंता ( एई ) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।विजिलेंस कुमाऊ के टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग रानीखेत के कार्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता एमपीएस कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल को आज ₹100000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है….विजिलेंस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है । वहीं विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी बार लाइसेंस के लिए एनओसी देने को लेकर दोनों अधिकारियों द्वारा लाइसेंस आवेदक से ₹100000 की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने आज दोनों अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग रानीखेत के कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है….

एसपी विजिलेंस राजेश भट्ट के नेतृत्व में कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने आज रानीखेत के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग के कार्यालय से रिश्वत लेने के दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है….फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई अभी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments