उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रुड़की के पनियाला गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया. इस झगड़े में एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.
बता दें कि, रुड़की के पनियाला गांव में तीन दिन पहले किसी बात को लेकर दो युवकों में कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मामला शांत हो गया था. वहीं फिर से दोनों युवकों में कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों युवक आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से कई लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं
. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.