उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा हो सकती है रद्द , सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला

ऐसा ही फार्मूला CBSE 10 वी की परीक्षा में भी अप्लाई करने जा रही है , साफ है देश के इतने बड़े बौर्ड के परीक्षा रद्द करने के बाद अब राज्यो का क्या होगा क्या वो अपने बोर्ड की परीक्षा रद्द करेंगे हालांकि चाहे किसी राज्य सरकार में कांग्रेस की सरकार है या फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सभी परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे ऐसे में इनके राज्यो में तो परीक्षा रद्द होगी ही क्योंकि आलाकमान का निर्देश है वही बच्चों की सेहत की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए है तो अब लगता नहीं है कि किसी बीजेपी शासन वाली सरकार की इतनी हिम्मत होगी कि वो प्रदेश में बच्चों की सेहत की चिंता किये बगैर परीक्षा करवाए।

बता दें कि अभी तक पूरी वैक्सीन नही लगी वही 18 वर्ष के कम वालो के लिए के लिए क्या उससे ऊपर वालो के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध नही है , वैसे भी देश की बड़ी संख्या में में बच्चो को वैक्सीन इसलिए भी नही लग सकती क्योंकि अभी उनके लिए अनुमति है ही नही ऐसे में बिना वैक्सीन परीक्षा करना घातक हो सकता था ऐसे में परीक्षा रद्द कर केंद्र ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है वही उत्तराखंड में भी लगभग 1 लाख बच्चों को इस साल 12वी बौर्ड की परीक्षा में बैठना था लेकिन अब साफ लगता है उत्तराखंड में भी 12वी बौर्ड की परीक्षा रद्द की जा सकती है ।

मंत्री अरविंद पांडेय अधिकारियो से बात करके इसको लेकर बुधवार को बड़ी घोषणा कर सकते है वैसे भी केंद्र ने कहा कि 12वी की परीक्षा रद्द कर दो तो राज्य सरकार ने तुरंत कर दी थी ठीक वैसे ही अब केंद्र सरकार ने कह दिया है 12 की परीक्षा रद्द है तो उम्मीद कम ही है कि सरकार राज्यों के बौर्ड में केंद्र के CBSE के फैसले की पालन ना करें ऐसे में अगर उत्तराखंड बौर्ड की परीक्षाओं में भी आदेश लागू हुआ तो केंद्र सरकार के अंक देने के पैटर्न को ही यहाँ भी लागू किया जा सकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here