आज केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। वह देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही अमित मित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे।
सबसे पहले शाह मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद इसके भव्य जनसभा होगी।
संगठन की लेंगे बैठक, चुनावी तैयारी की टटोलेंगे नब्ज
जनसभा संबोधित करने के बाद अमित शाह आईआरटीडी ऑडिटोरियम में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक लेंगे। बैठक में वह चुनावी तैयारी की नब्ज टटोलेंगे।
साथ ही विधानसभा चुनाव में जुटने का आह्वान करेंगे।
इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। भाजपा के भीतर दलबदल की चर्चाओं के बीच शाह के इस दौरे के कई सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं।
कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे शाह
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद शाह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी से रूबरू होंगे।
इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।
इस बैठक में शाह पार्टी की चुनावी दिशा को स्पष्ट करेंगे।
साथ ही चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए टिप्स भी देंगे।
शाह का यह रहेगा कार्यक्रम
– 10.45 बजे जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।
– 11.00 बजे जीटीसी हेलीपैड से रवाना होंगे।
– 11.20 बजे बन्नू स्कूल मैदान में पहुंचेंगे।
– 11.25 से 12.30 बजे तक घसियारी योजना का शुभारंभ व जनसभा।
– 12.40 से 1.25 बजे तक आईआरडीटी सभागार में प्रदेश पदाधिकारियों संग बैठक।
– 2.00 से 3.00 बजे तक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक।
– 4.00 से 5.30 बजे तक देव संस्कृति विवि शांतिकुंज हरिद्वार में।
– 5.45 से 6.45 बजे तक हरिहर आश्रम कनखल में संतों से मुलाकात।