उत्तराखंड में गुलदार का आतंक,बकरी चराने गए युवक को उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

उत्तराखंड के कोटद्वार में गुलदार ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया। घटना द्वारीखाल की है, जहां अपनी बकरी चराने के लिए गए बागी गांव के युवक पर गुलदार ने हमला बोल दिया।गुलदार के हमले में युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पृथ्वी चंद पुत्र यशवंत सिंह उम्र 28 साल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। जब पृथ्वी बकरी चराने के लिए नयाद नदी पुल पार कर मतोली पास गया था।जहां गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। युवक का शव बरामद हाे चुका है। राजस्व विभाग ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है।

किनसुर ग्राम पंचायत के प्रधान दीपचन्द्र शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना गत देर सायं की है । व्यासघाट से सतपुली की ओर मतोली तोक में गत शाम को झाडियों में छिपे हुए गुलदार ने ग्राम बागी निवासी उप प्रधान यशवंत सिंह के छोटे पुत्र पृथ्वी चन्द ( 28 ) पर हमला करते हुए झाडियों में खींचकर ले गया । सूचना पर ग्रामीणों की मदद से रात्रि में मृतक के शव को बरामद कर लिया गया । जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया । यह घटना कोट ब्लॉक क्षेत्र में घटित हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here