श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री दरबार साहिब में प्रत्येक एनसीसी कैडेट को 15000 रुपए की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वालेएसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

देहरादून।

गणतंत्र दिवस 2023 नई दिल्ली की परेड में उत्तराखण्ड कंटीजैंट का प्रतिनिधित्व करने वाले एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को श्री दरबार साहिब में मंगलवार को सम्मानित किया गया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एनसीसी छात्र सागर कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड
पीएम रैली में उत्तराखण्ड कंटीजैंट का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडिट अमन डिमरी, विवेक रावत व हर्षिता कंडारी ने भी भाग लिया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्री दरबार साहिब में प्रत्येक एनसीसी कैडेट को 15000 रुपए की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह बेहद गौरव की बात है कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट सागर कुमार को राज्य की ओर उत्तराखण्ड कंटीजैंट का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। छात्र सागर कुमार के अलावा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडिट अमन डिमरी, विवेक रावत व हर्षिता कंडारी ने भी गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने एसजीआरआर विश्वविद्यालय की ओर से सभी केडेट्स को पंद्रह पंद्रह हजार रुपए की धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डाॅ खिलेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट अनुष्का काला भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here